शुरुआती दिनों में ब्लॉगर को अक्सर ब्लॉग पोस्ट लिखने का सही तरीका पता नहीं होता है, जिसके कारण उसका आर्टिकल गूगल में रैंक नहीं करता है. ब्लॉग पोस्ट लिखने से लेकर उसे गूगल सर्च के पहले पेज पर लाने में बहुत मेहनत करनी होती है.
लेकिन अगर आप उस मेहनत को गलत दिशा में करते हैं तो शायद ही आपका ब्लॉग पोस्ट कभी गूगल सर्च इंजन में रैंक करेगा. इसलिए ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए बहुत सी छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना पड़ता है. जिसकी जानकारी आप इस लेख में विस्तार से जानने वाले हैं.
Blog Post क्या है (What is Blog Post in Hindi)
जब भी हम Google या किसी अन्य सर्च इंजन पर कोई Query सर्च करते हैं तो हमें कई ब्लॉग देखने को मिलते हैं जिनमें आर्टिकल्स के रूप में अलग-अलग तरह की जानकारी होती है. किसी भी ब्लॉग में मौजूद आर्टिकल को ब्लॉग पोस्ट कहते हैं जैसे आप अभी जो article पढ़ रहे हैं यह भी एक Blog Post ही है.
Blog Kaise Likhe |
Blog Post लिखने से पहले क्या करें
आमतौर पर नएं ब्लॉगर यहां पर गलतियां करने लगते हैं, ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले अच्छे से तैयारी नहीं करते हैं जिसके कारण उन्हें ब्लॉग पोस्ट लिखने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
यदि आप ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले नीचे बताई गई बातों पर ध्यान देते हैं तो निस्संदेह आप एक बेहतरीन ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हैं.
#1- ब्लॉग टॉपिक का चयन करें
ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले ब्लॉग का टॉपिक चुनना बहुत जरूरी है, आप कभी भी दूसरों को देखकर ब्लॉगिंग शुरू न करें क्योंकि अगर आप दूसरों के ब्लॉग देखकर अपना ब्लॉग बनाते हैं तो आपकी सफलता की संभावना बहुत कम हो जाएगी.
आप अपने पैशन को फॉलो करें और उसी टॉपिक पर लेख लिखें जिसके बारे में आपको अच्छी नॉलेज हो.
#2- कीवर्ड रिसर्च कर लें
लिखने से पहले आप कीवर्ड रिसर्च जरूर कर लें तभी आपका ब्लॉग गूगल में रैंक कर पाएगा. आप जितनी अच्छी तरह से कीवर्ड रिसर्च करेंगे, Google में आपकी रैंकिंग की संभावना उतनी ही अधिक होगी.
नए ब्लॉगर्स को कीवर्ड रिसर्च करते समय हमेशा ध्यान रखना होता है कि अपने आर्टिकल्स में केवल Long Tail कीवर्ड्स का ही इस्तेमाल करें. क्योंकि इनमे कॉम्पिटिशन कम होता है और ये keyword गूगल में जल्दी रैंक भी करते हैं.
#3- ब्लूप्रिंट बनाएं
कीवर्ड find करने के बाद आपको आर्टिकल का ब्लूप्रिंट बनाना होता है. ब्लूप्रिंट का अर्थ है कि आप लेख कैसे लिखेंगे, आप किस किस टॉपिक को लेख में शामिल करेंगे. आप किस टॉपिक को पहले लिखेंगे, टॉपिक लिखने का क्रम क्या होगा आदि.
ब्लॉग कैसे लिखें (How to Write Blog in Hindi)
Blog Kaise Likhe |
Blog Post लिखने से पहले पूरी तैयारी करने के बाद अब आपको एक बढ़िया Blog Post लिखना है जो Google में रैंक कर सके. एक अच्छी ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखें.
#1- Intro Paragraph लिखें
ब्लॉग पोस्ट लिखने की शुरुआत बेसिक इंट्रो के साथ 5 से 7 लाइन के पैराग्राफ में करनी होती है. जिसमें आप लिख सकते हैं कि आर्टिकल किस बारे में है, इसे पढ़कर यूजर को क्या जानकारी मिलेगी, साथ ही इस पैराग्राफ में फोकस कीवर्ड का इस्तेमाल करें.
#2- Heading Wise लिखें
ब्लॉग पोस्ट का Intro पैराग्राफ के बाद आपको Heading Wise आर्टिकल लिखना शुरू करना है. ध्यान रहे कि सभी Headings लिखने के लिए Heading Tag का इस्तेमाल करें.
ब्लूप्रिंट बनाने का फायदा आपको यहां भी मिलने वाला है क्योंकि आपने पहले ही तय कर के रखा है कि लेख में कौन से टॉपिक और किस क्रम में लिखना है. इसलिए आपको लिखते समय ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
#3- Paragraph में लिखें
Heading के पैराग्राफ को छोटे-छोटे अंतराल में लिखें, यदि आप किसी एक पैराग्राफ में आर्टिकल लिखते हैं तो ऐसा आर्टिकल बिल्कुल भी User Friendly नहीं होता है. इसलिए 3-4 लाइन लिखने के बाद एक पैराग्राफ का गैप जरुर दें.
साथ ही पैराग्राफ में जरूरत पड़ने पर Bullet Point का इस्तेमाल जरूर करें, बुलेट पॉइंट में लिखने से यूजर को पढने में आसानी होगी.
#4- Keyword Placement करें
आपने जो कीवर्ड Find किए हैं उन्हें आर्टिकल में इस तरह से add करें कि यूजर या सर्च इंजन को यह ना लगे कि आपने कीवर्ड्स का इस्तेमाल जबरदस्ती किया है.
यदि आप 1000 शब्दों का लेख लिखते हैं, तो आपको फ़ोकस कीवर्ड का अधिकतम 4 बार उपयोग करना चाहिए और बाकी 4 बार LSI Keyword का. ब्लॉग पोस्ट में कीवर्ड्स को कभी भी ओवर ऑप्टिमाइज़ न करें. सही कीवर्ड प्लेसमेंट से ही आर्टिकल सर्च इंजन में रैंक करता है.
#5- Internal Linking करें
जब आप अपने किसी एक आर्टिकल के अंदर दुसरे आर्टिकल को लिंक करते हैं तो इसे Internal Linking कहते हैं.
जब आप पहली ब्लॉग पोस्ट लिख रहे हों तो इस Point को छोड़ दें. लेकिन जब आप दूसरा ब्लॉग पोस्ट लिखते हैं तो आप उसमें पिछली पोस्ट को लिंक कर सकते हैं और इसी तरह जब आपके पोस्ट की संख्या बढ़ेगी तो आपको इंटरनल लिंकिंग करने में आसानी होगी.
#6- External Linking करें
जब आप अपने ब्लॉग पोस्ट के अंदर किसी अन्य वेबसाइट के वेबपेज को लिंक करते हैं तो इसे External Link कहा जाता है. आप Blog Post में External Link का ज्यादा इस्तेमाल न करें. बस जहां जरूरी हो वहां पर ही External Link करें.
#7- प्रश्न – उत्तर को Add करें
लेख में FAQ भी शामिल करें. जिस विषय पर आपने लेख लिखा है उससे संबंधित FAQ (प्रश्न-उत्तर) लेख के अंत में लिखें. FAQ खोजने के लिए आप नीचे दी गई छवि के अनुसार गूगल से People Also Ask की मदद से FAQ Find कर सकते हैं.
#8- Unique Article लिखें
कई ब्लॉगर और यूट्यूबर आपको कॉपी-पेस्ट, यूनिक आर्टिकल जेनरेटर, ऑटो ब्लॉगिंग जैसे तरीके सुझाएंगे जो हो सकता आपको Short-term में कुछ सफलता दिला दे. लेकिन Long -Term में इस तरह के तरीकों को अपनाकर आप कभी भी ब्लॉगिंग में सफल करियर नहीं बना सकते हैं.
#9- कितने शब्दों का लिखें आर्टिकल
आप अपने टॉपिक के अनुसार लेख की Length रखें. एक लेख में कम से कम 700 शब्द होने चाहिए. आप अपने विषय के अनुसार अधिक से अधिक शब्द भी लिख सकते हैं. यदि आप 400 – 500 शब्दों का लेख लिखते हैं तो लेख के Google में रैंक होने की संभावना बहुत कम हो जाती है.
FAQ
प्रश्न :- ब्लॉग पर क्या लिखें ?
उत्तर – ब्लॉग में आप हमेशा उसी विषय पर लिखें. जिसमें आपको अच्छी नॉलेज हो.
प्रश्न :- क्या हिंदी में ब्लॉग लिखना सही है ?
उत्तर – हाँ, हिंदी हमारी मातृभाषा है और हिंदी भारत में सबसे अधिक बोली जाने वाली, पढ़ी जाने वाली और पसंदीदा भाषा है. इसलिए हिंदी में ब्लॉग लिखना सही है.
यह लेख भी पढ़ें –
निष्कर्ष :
इस लेख में, ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए प्रत्येक आवश्यक Steps पर चर्चा की गई है, साथ ही हमने बताया है कि एक अच्छा ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए आपको एक अच्छा विषय चुनना चाहिए, कीवर्ड रिसर्च करना चाहिए, एक ब्लूप्रिंट बनाना चाहिए, उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री लिखनी चाहिए और अपने ब्लॉग पोस्ट नियमित रूप से प्रकाशित करने चाहिए.
बहुत ही अच्छी जानकारी दी है आपने Thankyou
आर्टिकल कैसे लिखें पर आपने बहुत अच्छी जानकारी दी है. Dhnywad