Google Adsense Kya Hai और कैसे काम करता है?

Youtube और Blogging दो ऐसे विकल्प हैं जो इंटरनेट से Earning करने का सबसे अच्छा साधन हैं क्योंकि इन दोनों प्लेटफॉर्म को विश्वसनीय प्लेटफॉर्म Google Adsense के द्वारा Monetize किया जा सकता है.

यदि आप भी Youtube या Blogging से Earning करना चाहते हैं तो आपके लिए Google Adsense के बारे में जानना आवश्यक है.

आज के इस लेख के माध्यम से आप जानेंगे कि Google Adsense क्या है, Google Adsense कैसे काम करता है और Google Adsense से कितना पैसा कमाया जा सकता है आदि.

अधिक समय न लेते हुए चलिए शुरू करते हैं Google Adsense kya Hai पर यह महत्वपूर्ण लेख.

TOC

Google Adsense क्या है

Google Adsense गूगल का ही एडवर्टाइजमेंट प्रोग्राम है जो Publisher के Blog, Website या Youtube Channel पर विज्ञापन दिखाता है और Google तथा Publisher इससे Earning करते हैं.

Publisher को अपने Blog, Website या Youtube Channel पर Adsense के Ads दिखाने के लिए Adsense से Approval लेना होता है.

Google Adsense Kya Hai
Google Adsense Kya Hai

अप्रूवल लेने के लिए Adsense की Publisher से कुछ रिक्वायरमेंट होती हैं यदि Publisher Google Adsense की रिक्वायरमेंट पर खरा उतरता है तो Approval आसानी से मिल जाता है. Approval मिलने के बाद Publisher अपने अनुसार अपनी साइट पर Ads दिखाता है और अपनी Earning बढ़ा सकता है.

इसमें अर्निंग RPM, Click और Impression के आधार पर होती है, ऐड पर जितने ज्यादा इम्प्रेशन और क्लिक आएंगे, उतनी ही अधिक Publisher की अर्निंग होती है.

इम्प्रेशन:- Publisher द्वारा लगाए गए विज्ञापनों को देखने वाले लोगों की संख्या को इम्प्रेशन में गिना जाता है उदाहरण के लिए, कोई आपकी साइट पर आया और उस पेज पर आपके 3 विज्ञापन हैं तो 3 इंप्रेशन गिने जाएंगे.

क्लिक:- उपयोगकर्ता जितनी बार विज्ञापन पर क्लिक करता है, उसे विज्ञापन क्लिक में गिना जाता है.

RPM:- इसके द्वारा आपको Page revenue per thousand impressions के बारे में बताया जाता है अर्थात आपके Ads पर 1000 इम्प्रेशंस आने पर कितनी अर्निंग होगी यह दिखाया जाता है.

Google Adsense से अर्निंग करने के लिए आपके ब्लॉग, वेबसाइट या Youtube चैनल पर अधिक विज़िटर का होना आवश्यक है, जिससे आपके विज्ञापन पर इंप्रेशन व क्लिक बढ़ेंगे और अर्निंग भी अधिक होगी.

Google Adsense कैसे काम करता है

ब्लॉग, वेबसाइट या यूट्यूब पर Adsense Approval लेने के बाद आप अपने Content में Adsense से मिलने वाले Ad Format को Select कर सकते हैं. लेकिन Adsense साइट पर मौजूद Content या यूजर की Search History के आधार पर यह तय करता है कि साइट पर किस तरह का विज्ञापन दिखाना है.

इन विज्ञापनों को Publisher की साइट पर दिखाने के लिए Advertiser द्वारा Google को पैसे दिए जाते हैं और इसी से Adsense एवं Publisher की अर्निंग होती है. जिसमें से 32% आय गूगल अपने पास रखता है और बाकी 68% पब्लिशर को भुगतान करता है.

वर्तमान समय में किसी भी Product या Service की बिक्री बढ़ाने के लिए उसका डिजिटल प्रचार करना आवश्यक हो गया है. ऐसे में एडसेंस Publisher और विज्ञापनदाता के बीच का काम बहुत अच्छे से निभा पाता है यही वजह है कि Google Adsense दुनियां का सबसे बड़ा Advertising प्लैटफ़ॉर्म है.

अब तक आपने जाना कि गूगल एडसेंस कैसे काम करता है, चलिए अब ये भी जान लेते हैं कि गूगल एडसेंस से अर्निग कैसे करते हैं और इससे कितने पैसे कमाए जा सकते हैं.

Google Adsense से अर्निंग कैसे करें

Youtube – यदि आप वीडियो Content बनाना पसंद करते हैं तो आप Youtube वीडियो बना सकते हैं और Adsense के माध्यम से अपने Content को Monetize करके अर्निंग कर सकते हैं.

Blogging – यदि आप एक ब्लॉग बनाते हैं और लेखों के माध्यम से Content प्रकाशित करते हैं तो आप अपने लेखों पर Adsense के माध्यम से विज्ञापन दिखा कर अर्निंग कर सकते हैं.

Google Adsense से कितना पैसा कमाया जा सकता है

यदि आपके कंटेंट Unique है और उस पर बहुत सारे यूजर आते हैं तो इससे विज्ञापन पर क्लिक करने की संभावना बढ़ जाएगी जिससे आपकी अर्निंग भी अधिक होगी.

यह प्लेटफॉर्म कीवर्ड के आधार पर काम करता है और अलग-अलग कीवर्ड पर अलग-अलग डॉलर देता है, यह आंकड़ा तय नहीं है कि आप यहां से कितना कमा सकते हैं लेकिन यहां से पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है.

Google Adsense से Payment कैसे आता है

Adsense से Payment प्राप्त करने के लिए आपको अपने Adsense Account के Address को Verify करना होता है, जब भी आपके Adsense में 10 डॉलर Complete हो जाते हैं, तब आपको अपनी पहचान के सत्यापन के लिए सरकार द्वारा स्वीकृत दस्तावेज Adsense में Upload करने होते हैं.

पहचान सत्यापित हो जाने के बाद आपके Address पर एक 6 Digit का PIN भेजा जाता हैं इस PIN को आप अपने Adsense Account में डालकर Address सत्यापन कर सकते हैं और इसके बाद जब आपके Account में 100 डॉलर Complete हो जाते हैं तो आप यहाँ पर अपना Bank Account Add कर सकते हैं.

FAQ Section:
Q- Google Adsense अकाउंट कौन बना सकता है?
Ans – जिसकी उम्र 18 साल या इससे अधिक है वह गूगल एडसेंस अकाउंट बना सकता है.

Q- गूगल एडसेंस में पिन Verify कब करना होता है?
Ans – जब आपके एडसेंस में 10 डॉलर Complete हो जाते हैं तब ही गूगल एडसेंस आपके पास Pin Verification भेजता है.

Q- Google Adsense से पैसे कब निकाल सकते हैं?
Ans – जब आपके Adsense Account में 100 डॉलर पूरे हो जाते हैं तो आप Payment को अपने बैंक अकाउंट में Withdrawal कर सकते हैंं.

यह लेख भी पढ़ें –

निष्कर्ष : Google Adsense Kya Hai हिंदी में

YouTube और Blogging से पैसे कमाने के लिए Google AdSense एक बेहतरीन विकल्प है, यह एक विश्वसनीय प्लेटफ़ॉर्म है जो Advertisers और Publishers को एक साथ लाता है, Publisher अपने कंटेंट पर विज्ञापन दिखाकर और Advertisers को अपने उत्पादों या सेवाओं को बढ़ावा देने में मदद करके पैसे कमा सकते हैं.

उम्मीद है आपको गूगल ऐडसेंस क्या है लेख पसंद आया होगा. आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें.

1 thought on “Google Adsense Kya Hai और कैसे काम करता है?”

Leave a Comment