एक और नए लेख में आपका हार्दिक स्वागत है. आज के इस लेख में हम जानेंगे कि Blogger kaun Hote Hain, क्योंकि ज्यादातर लोग जो Blogging की शुरुवात कर रहे होते हैं उन्हें एक ब्लॉगर का वास्तविक अर्थ पता नहीं होता है.
यदि आप ब्लॉगिंग के बारे में नहीं जानते हैं तो आप इस लेख को पढ़कर अच्छे से समझ सकते हैं कि ब्लॉगिंग क्या होती है.
अधिकतर लोग ब्लॉगर का मतलब बस इतना ही समझते हैं कि जो व्यक्ति लिखित रूप में ऑनलाइन जानकारी शेयर करता है उसे ब्लॉगर कहते हैं. लेकिन ब्लॉगर इससे कहीं बढ़कर होते हैं, ब्लॉगर का काम केवल ऑनलाइन लिखना नहीं होता है, क्योंकि अगर ऐसा होता तो आज हर कोई ब्लॉगर बने बैठे होते.
आज इस लेख के माध्यम से आपके साथ अनुभवों के आधार पर ब्लॉगर कौन होते हैं की पूरी जानकारी देने का प्रयास किया गया है. तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं Blogger kise kahte hain पर यह महत्वपूर्ण लेख.
ब्लॉगर का अर्थ हिंदी में (Blogger Meaning in Hindi)
ब्लॉगर का हिन्दी में मतलब चिट्ठाकार होता है. यदि शाब्दिक अर्थ की बात करें तो एक ऐसा व्यक्ति जो नियमित रूप से अपने ब्लॉग पर लेख लिखता है उसे ब्लॉगर कहा जाता है, लेकिन जैसा कि ऊपर बताया गया है कि ब्लॉगर इससे कहीं बढ़कर होते हैं, जिसके बारे में जानकारी इस प्रकार है.
ब्लॉगर कौन होते हैं (Blogger Kaun Hote Hain)
यदि हम शाब्दिक अर्थ की दुनियां से बाहर आते हैं तो सिर्फ एक ऑनलाइन Author को ही ब्लॉगर नहीं कहा जा सकता है, ब्लॉगर का वास्तविक अर्थ एक सच्चा ब्लॉगर ही जानता है.
अगर आप एक ब्लॉगर हैं या ब्लॉगिंग करने की सोच रहे हैं, तो लेख में आगे बढ़ने से पहले आपसे अनुरोध है कि लेख में वर्णित प्रत्येक बिंदु से स्वयं को संबद्ध करें, तभी आप एक ब्लॉगर का सही अर्थ समझ पाएंगे, नहीं तो ये शब्द सिर्फ शब्द ही रह जाएंगे.
#1 – ब्लॉगर, एक मेहनती व्यक्ति
जब ब्लॉगर किसी लेख पर काम करना शुरू करते हैं तो उनके लिए दिन रात एक समान होते हैं क्योंकि थोड़ा सा आलस्य भी ब्लॉगर को बहुत पीछे धकेल देता है.
अगर ब्लॉगर शुरुआत में अपने काम में थोड़ी भी लापरवाही कर दें तो अन्य मेहनती ब्लॉगर उससे कहीं आगे निकल जाते हैं, और फिर ब्लॉगर को अपने ब्लॉग को वहाँ तक पहुँचाने में बहुत ही अधिक समय लग जाता है.
ब्लॉगर को अपने ब्लॉग पर नियमित रूप से लेख पब्लिश करने होते हैं, ब्लॉग का SEO करना होता है, ब्लॉग को Promote करना होता है, ब्लॉग में आने वाली तकनीकी समस्याओं को दूर करना होता है आदि काम ब्लॉगर को अपने Blog में करने होते हैं. जो कि बहुत ही अधिक मेहनत का काम होता है.
इसलिए ब्लॉग्गिंग में काफी मेहनत लगती है. लगभग सभी सफल ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर शुरुआती दिनों में लगभग 12 से 15 घंटे तक काम करते हैं, नि:संदेह एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए सालों-साल दिन-रात मेहनत करनी पड़ती है.
#2 – ब्लॉगर, एक धैर्यवान व्यक्ति
एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए मेहनत के साथ-साथ धैर्य की भी आवश्यकता होती है. जब ब्लॉगर को अपनी ब्लॉगिंग के शुरुआती दिनों में मेहनत का उचित फल नहीं मिलता है तो ब्लॉगर बहुत निराश हो जाता है लेकिन फिर भी वह दिन रात काम करता है, इस उम्मीद में कि भविष्य में उसका ब्लॉग भी रैंक करेगा.
अधिकांशतः एक ब्लॉगर को अपने ब्लॉगिंग के सफर में 2 से 3 साल तक लगातार मेहनत करने के बाद भी कोई खास परिणाम नहीं मिलता है. जो कि ब्लॉगर के जीवन का सबसे कठिन दौर होता है, यही वह समय होता है जब एक ब्लॉगर धैर्यवान हो जाता है.
#3 – ब्लॉगर, समय का सदुपयोग करने वाला व्यक्ति
समय कितना महत्वपूर्ण होता है यह तो सभी लोग बता सकते हैं लेकिन समय का सदुपयोग कैसे करना है इस बात को ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग के शुरूआती दिनों में ही बहुत अच्छे से सीख लेता है.
ब्लॉगर का एक निश्चित टाइम टेबल होता है कि उसे कब कोई पोस्ट पब्लिश करनी है, कब कितनी पोस्ट अपडेट करनी है, कब SEO ऑडिट करना है, कब बैकलिंक बनाना है आदि.
एक ब्लॉगर समय का इतना पाबंद होता है कि उसे ब्लॉगिंग के अलावा अन्य काम करने के लिए एक अलग शेड्यूल बनाना पड़ता है, अगर ब्लॉगर पूरे दिन में एक घंटे के लिए भी कोई और काम करता है तो उसका पूरा टाइम टेबल अस्त व्यस्त हो जाता है.
अगर ब्लॉगर को दिन में कुछ खाली समय मिल भी जाए तो भी वह उस दौरान कुछ नई चीजें सीखता है, कुल मिलाकर एक ब्लॉगर के पास खाली समय ना के बराबर होता है.
#4 – ब्लॉगर, जो इंटरनेट के महत्व को समझता है
जहां एक सामान्य व्यक्ति गेम खेलने, फालतू वीडियो देखने, सोशल मीडिया स्क्रॉल करने में समय बिताता है.
वहीं एक ब्लॉगर इंटरनेट का उपयोग नई चीजें सीखने, लोगों तक नई और अच्छी जानकारी पहुंचाने, अपने ऑनलाइन करियर को बढ़ावा देने के लिए करता है जिससे वह खुद को आर्थिक रूप से मजबूत बना सके.
#5 – ब्लॉगर, सही जानकारी पहुंचाने वाला व्यक्ति
ब्लॉगर लोगों तक सटीक जानकारी पहुंचाते हैं क्योंकि एक गलत जानकारी भी ब्लॉग पर से लोगों का भरोसा खत्म कर सकती है और सर्च इंजन भी गलत जानकारी देने वाले ब्लॉग की रैंकिंग डाउनग्रेड कर देते हैं.
YouTube पर आपको कई ऐसी वीडियो मिल जाएंगी जिनमें गलत जानकारी होती है फिर भी वे रैंक करते हैं लेकिन ब्लॉग्गिंग में ऐसा नहीं होता गलत जानकारी देने वाले ब्लॉग कभी भी गूगल के पहले पेज पर रैंक नहीं कर सकते हैं क्योंकि गूगल का एल्गोरिदम बहुत Strong है और Advance है.
#6 – ब्लॉगर, सीखते रहना वाला व्यक्ति
ब्लॉगिंग में सीखने के लिए इतना कुछ है कि आप कितना भी सीख लें लेकिन इस क्षेत्र में आपको हमेशा सीखते ही रहना होगा.
टेक्नोलॉजी के विकास के साथ-साथ ब्लॉगिंग में समय-समय पर नए-नए अपडेट आते रहते हैं, एक ब्लॉगर को उन सभी चीजों को सीखना होता है और समय-समय पर उन पर Testing करनी होती है.
#7 – ब्लॉगर, कभी हार ना मानने वाला व्यक्ति
एक सफल ब्लॉगर वह होता है जो कभी हार नहीं मानता, यदि कोई व्यक्ति ठान ले कि वह एक सफल ब्लॉगर बनना चाहता है तो उसे Success होने से कोई नहीं रोक सकता है.
अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं तो कड़ी मेहनत, प्रतिभा, धैर्य और त्याग के साथ अपना काम करते रहें. कभी भी निराश न हों. क्योंकि आप सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, एक दिन आपको सफलता अवश्य मिलेगी.
Blogger बनने के फायदे
ब्लॉगर बनने के बहुत से Benefit हैं, जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं :-
• ब्लॉगर अपने इंटरनेट का सही उपयोग करता है.
• एक ब्लॉगर अपने समय के महत्व को समझता है जिसके कारण वह अनुशासित रहता है.
• एक ब्लॉगर सदैव नई-नई चीजों को सीखता है.
• ब्लॉगर घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाता है, और वह आर्थिक रूप से मजबूत होता है.
• एक ब्लॉगर की अपनी पहचान होती है, उसके पाठक उसे जानते हैं और उस पर भरोसा करते हैं.
Blogger कौन नहीं बन सकता है
• जो व्यक्ति मेहनत नहीं करना चाहते हैं.
• जो इंटरनेट का इस्तेमाल फालतू चीजों में करते हैं.
• जो व्यक्ति अपने समय को मैनेज नहीं कर पाते हैं.
• जो ऐसा सोचते हैं कि उन्हें सब कुछ मालूम है, और नई चीजें नहीं सीखते हैं.
• जिनमें कार्य करने की निरंतरता का अभाव है.
• जो दुसरो के Content को कॉपी करके हूबहू अपने ब्लॉग पर पब्लिश करते हैं.
• जो जल्दी हार मान लेते हैं.
यदि आप में इनमें से कोई भी एक आदत है तो वो आदत आपको एक सफल ब्लॉगर बनने से रोक सकती है, आप इसे जल्द से जल्द बदलने की कोशिश करें, जिससे आपको भी ब्लॉगिंग में जरूर सफलता मिलेगी.
यह लेख भी पढ़ें –
निष्कर्ष : Blogger kaun hote hain
ब्लॉगर के वास्तविक अर्थ को यूं तो शब्दों में बयां कर पाना बहुत मुश्किल है फिर भी यदि आपको हमारा यह प्रयास यथोचित लगा हो तो इस लेख ब्लॉगर कौन होते हैं को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें.
Osm, ब्लॉगर कौन होता है का परफेक्ट आंसर है यह आर्टिकल 🙏
You have told a very good thing about who bloggers are, thank you.